Last modified on 21 सितम्बर 2010, at 12:21

मुखालिफ़ तो हजारों क़ाफिले थे/ सर्वत एम जमाल

Alka sarwat mishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:21, 21 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=सर्वत एम जमाल संग्रह= …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

                  रचनाकार=सर्वत एम जमाल  
                  संग्रह=
                  }}
                  साँचा:KKCatGazal

मुखालिफ तो हजारों काफिले थे
मगर कुछ कट के हम से आ मिले थे

ऋचाएं, आयतें जब याद आईं
जुबानें कट चुकी थीं, लब सिले थे

धुँआ हर सिम्त फैला, बस ज़रा सी
हवा के जोर से पत्ते हिले थे

अंधेरों की घुटन में जी रहे हैं
वही, सूरज से जिनके सिलसिले थे

हजारों सर कटे, शर्मिन्दगी है
तुम्हारे पाँव घुटनों से छिले थे

चमन में जब बहार आई तो देखा
गुलों की तर्ज़ पर कांटे खिले थे

उसी की आरती होती है सर्वत
कि जिससे शहर को ढेरों गिले थे