भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहुत परीशान हो गया था/ सर्वत एम जमाल

Kavita Kosh से
Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:39, 21 सितम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत परीशान हो गया था
मैं नेक इंसान हो गया था

अगर मैं हैवान हो गया था
तो किसका नुक्सान हो गया था

वतन फरोशी था जिसका पेशा
वही निगहबान हो गया था

पलट के घर लौट आए तुम क्यों
सफ़र तो आसान हो गया था

हवाएं क्या कह गई थी कल शब्
दरख़्त तूफ़ान हो गया था

जो सर उठाने की बात आई
ये शहर सूनसान हो गया था

बता कि दौलत के बल पे सर्वत
तू कितना बलवान हो गया था