भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
है काग़ज़ पर लिक्खी हुई ज़िन्दगानी / दीप्ति मिश्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:12, 22 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीप्ति मिश्र |संग्रह=है तो है / दीप्ति मिश्र }} [[Categ…)
है काग़ज़ पर लिक्खी हुई ज़िन्दगानी
औ' चारों तरफ़ सिर्फ़ पानी ही पानी
बहुत फ़र्क़ है, फिर भी है एक जैसी
हमारी कहानी, तुम्हारी कहानी
न था कुछ, न होगा, जो है हाल ही है
था माज़ी भी फ़ानी, है फ़र्दा भी फ़ानी
तेरे पास ऐ ज़िन्दगी अपना क्या है
जो है साँस आनी, वही साँस जानी
फ़क़त जिस्म ही, जिस्म से मिल रहे हैं
ये कैसी जवानी ? ये कैसी जवानी ?