भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुझको खोकर क्यों ये लगता है / शहरयार
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:51, 23 सितम्बर 2010 का अवतरण
तुझको खोकर क्यों ये लगता है कि कुछ खोया नहीं
ख़्वाब में आएगा तू, इस वास्ते सोया नहीं
आप बीती पर जहाँ हँसना था जी भर के हँसा
हाँ जहाँ रोना ज़रूरी था वहाँ रोया नहीं
मौसमों ने पिछली फ़स्लों की निगह्बानी न की
इसलिए अबके ज़मीने-दिल में कुछ बोया नहीं
वक़्त के हाथों में जितने दाग़ थे सब धो दिए
दाग़ जो तुझसे मिला है इक उसे धोया नहीं
कैसी महफ़िल है यहाँ मैं किस तरह आ गया
सबके सब ख़ामोश बैठे हैं कोई गोया नहीं