भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खुदकुशी करना बहुत आसान है / ममता किरण
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:43, 23 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ममता किरण }} {{KKCatGhazal}} <poem> खुदकुशी करना बहुत आसान है, …)
खुदकुशी करना बहुत आसान है,
जी के दिखला, तब कहूँ इनसान है।
सारी दुनिया चाहे जो कहती रहे,
मैं जिसे पूजूँ वही भगवान है।
चंद नियमों में न यो बँध पाएगी,
ज़िंदगी की हर डगर अनजान है।
टिक नहीं पाएगा कोई सच यहाँ,
झूठ ने जारी किया फ़रमान है।
भीगा मौसम कह गया ये कान में,
क्यों गली, दिल की तेरे वीरान है।