Last modified on 25 सितम्बर 2010, at 19:25

साक़िया एक नज़र जाम से पहले-पहले / फ़राज़

Bohra.sankalp (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:25, 25 सितम्बर 2010 का अवतरण

साक़िया इक नज़र जाम से पहले पहले
हम को जाना है कहीं शाम से पहले पहले

ख़ुश हुआ ऐ दिल के मुहब्बत तो निभा दी तूने
लोग उजड़ जाते हैं अंजाम से पहले पहले

अब तेरे ज़िक्र पे हम बात बदल देते हैं
कितनी रग़बत थी तेरे नाम से पहले पहले

सामने उम्र पड़ी है शब-ए-तन्हाई की
वो मुझे छोड़ गया शाम से पहले पहले

कितना अच्छा था कि हम भी जिया करते थे 'फ़राज़'
ग़ैर-मारूफ़ से गुम-नाम से पहले पहले