भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उन्हीं के लिए / महेंद्र नेह

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:50, 25 सितम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

  
अब
उन्हीं के लिये यह कविता
जिनके हाथों से
छीन लिये गए औजार

यह ज़िंदगी
अब
उन्हीं के लिए
जिनके मुँह से
झपट लिए गए निवाले

उन्हीं के लिए
ये आँखें
जिनके सपनों को
कुचल दिया गया
और डाल दी गई उन पर राख

ये क़लम
उन्हीं के लिए
सच्चाई और न्याय के
रास्ते पर चलने के जुर्म में
क़त्ल कर दिया गया जिन्हें

दर्ज़ कर दिया गया जिनका नाम
बगावत करनेवालों की
काली सूची में ।