भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गर्मियों की एक रात में / गुलाम मोहम्मद शेख

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:38, 29 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाम मोहम्मद शेख |संग्रह= }} Category: गुजराती भाषा {{…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज की रात में
अमलतास के पीले फूल नीचे गड्ढ़े में झरते हैं ।
ऐसा लगता है कि फूल सारी रात झरते रहेंगे
और सुबह तक
अमलतास निर्वस्त्र हो गया होगा ।

गड्ढ़े पर फूलों की परत चढ़ गई होगी,
पानी और भूमि के बीच की संधि-रेखा मिट गई होगी ।
पास के शिरीष की कोमल पत्तियों में उँगली घुमाता हुआ चंद्र चढ़ रहा है ।
शिरीष के पत्तों की नमी
और आकाश से निस्तारित उजाले के बीच कोई अंतर नहीं रहा ।

छज्जे पर बोगनवेलिया की बेल अपनी परछाई पर झूल रही है,
झरोखे के कोटर में उनींदे कपोत की नाक तक
आँगन की निबौरी की गंध उड़ रही है ।

छज्जे के छप्पर के अंदर बाँस से बिज्जु (साँप) नीचे सरक रहा है ।
रास्ते को दोपहर की धूप का जंग लगा था,
वह अब धुल गया है ।
 
मेरे अर्ध-बंद कमरे के दरवाज़े से गर्मी के सोते फूट रहे हैं
और पायदान पर पहुँचते ही ढेले से ढह जाते हैं ।
मैं दुविधा में खड़ा रहता हूँ
तभी अमलतास पूरा ही मुझ पर बरस पड़ता है ।

मूल गुजराती भाषा से अनुवाद : पारुल मशर