भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पत्थर के ख़ुदा वहाँ भी पाए / कैफ़ी आज़मी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:33, 30 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैफ़ी आज़मी }} Category:ग़ज़ल <poem> पत्थर के ख़ुदा वहाँ …)
पत्थर के ख़ुदा वहाँ भी पाए ।
हम चाँद से आज लौट आए ।
दीवारें तो हर तरफ़ खड़ी हैं
क्या हो गया मेहरबान साए ।
जंगल की हवाएँ आ रही हैं
काग़ज़ का ये शहर उड़ न जाए ।
लैला ने नया जन्म लिया है
है क़ैस<ref>मजनूँ</ref> कोई जो दिल लगाए ।
है आज ज़मीं का गुस्ले-सेहत<ref>स्वस्थ होने के बाद पहला स्नान</ref>
जिस दिल में हो जितना ख़ून लाए ।
सहरा-सहरा<ref>हर रेगिस्तान में</ref> लहू के ख़ेमे
फिए प्यासे लबे-फ़रात<ref>फ़रात नदी के तट पर</ref> आए ।
शब्दार्थ
<references/>