भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भगत सिंह / उदयप्रताप सिंह
Kavita Kosh से
Bharat wasi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:42, 9 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: भक्त मात्रभूमि के थे भूमिका स्वतंत्रता की नाम के भगत सिंह काम आग-…)
भक्त मात्रभूमि के थे भूमिका स्वतंत्रता की नाम के भगत सिंह काम आग-पानी के
बहरे विधायकों के कान में धमाका किया उग्र अग्रदूत बने क्रांति की कहानी के
दासता के दायकों को काल विकराल हुए देश को सिखाए उपयोग यों जवानी के
फांसी चूमते समय भी मात् र जयघोष किया सारा देश कुर्बान तेरी कुर्बानी के