भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सखीकथा / लाल्टू
Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:30, 11 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |संग्रह=लोग ही चुनेंगे रंग / लाल्टू }} <poem> ह…)
हर रोज बतियाती सलोनी सखी
हर रोज समझाती दीवानी सखी
गीतों में मनके पिरोती सखी
सपनों में पलकें भिगोती सखी
नाचती है गाती हठलाती सखी
सुबह सुबह आग में जल जाती सखी
पानी की आग है
या तेल की है आग
झुलसी है चमड़ी
या फन्दा या झाग
देखती हूँ आइने में खड़ी है सखी
सखी बन जाऊँ तो पूरी है सखी
न बतियाना समझाना, न मनके पिरोना
न गाना, इठलाना, न पलकें भिगोना
सखी मेरी सखी हाड़ माँस मूर्त्त
निगल गई दुनिया
निष्ठुर और धूर्त्त.