भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नदी मुझसे कहे इस पार आओ/ सर्वत एम जमाल

Kavita Kosh से
Alka sarwat mishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:52, 16 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=सर्वत एम जमाल संग्रह= …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

                  रचनाकार=सर्वत एम जमाल  
                  संग्रह=
                  }}
                  साँचा:KKCatGazal

नदी मुझसे कहे इस पार आओ
हवा कहती है बरखुरदार, आओ

यहाँ तामीर से क्या फायदा है
गिरानी हो अगर दीवार, आओ

हमें मजमा लगाने से गरज क्या
इरादे ले के बस दो-चार आओ

बहुत यूसुफ बने फिरते हो,कीमत
पता चल जायेगी, बाजार आओ

वो पिछली रुत फकत इक हादसा थी
सभी इस बार हैं तैयार, आओ

मैं समझा सिर्फ मुझ पर है मुसीबत
घुटन से तुम भी हो बेजार, आओ

चलो देखो तो सर्वत की लगन से
ये सहरा हो गया गुलजार, आओ

____________________________