Last modified on 20 अक्टूबर 2010, at 21:37

मुझे नास्तिक जो बताते / पुरुषोत्तम 'यक़ीन'

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:37, 20 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= पुरुषोत्तम 'यक़ीन' |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> मुझे ना…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुझे नास्तिक जो बताते
चलो आदमी तो बताते

उठाते हैं कुरआनो गीता
मगर झूठ सच को बताते

बचाते है दामन वो अपना
ख़तावार मुझ को बताते

जो टकराए अंधे से कोई
सभी अंधा उस को बताते

किशन ने जो की उस को लीला
मगर चोर मुझ को बताते

वो अपनी वफ़ा को टटोले
हमें बेवफ़ा जो बताते

मै मेहमान कहता हूँ उन को
वो मेहमान मुझ को बताते

'यक़ीन' अपने दिल पर नहीं
फ़रेबी जहाँ को बताते