भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रोशनी द्वार-द्वार माँगी थी / पुरुषोत्तम 'यक़ीन'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:58, 21 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= पुरुषोत्तम 'यक़ीन' |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> रोशनी द…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रोशनी द्वार-द्वार माँगी थी
चप्पा-चप्पा बहार माँगी थी

झील, झरनों, नदी, समुंदर से
मीठे पानी की धार माँगी थी

वादियों ने दसों दिशाओं से
शांत शीतल बयार माँगी थी

सहरा आया हमारे हिस्से में
हम ने हरदम फ़ुहार माँगी थी

वक़्त अक्सर मुकर गया लेकिन
हम ने राहत हज़ार माँगी थी

हम ने तो इन प्रकाश-पुंजों से
रोशनी बार-बार माँगी थी

सर पे हरदम जो अपने लटकी है
कब ये नंगी कटार माँगी थी

पैंतरें आप को मुबारक सब
हम ने कब जीत-हार माँगी थी

कोई सपना ख़ुशी का मिल जाए
नींद यूँ कुछ उधार माँगी थी

हल चला कर 'यक़ीन' खेतों में
पेट भरने को ज्वार माँगी थी