भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यातना / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:26, 21 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भोगने दो मुझे
लय न पा सकी विलाप-व्याकुल
कविता की यातना

भोगने दो मुझे
बलात् प्रताड़ित विकल बेबस
विचार की यातना

भोगने दो मुझे
ओठ में अटकी क्रांतिकारी
पुकार की यातना

भोगने दो मुझे
अंधकार में जल रही मौन
मशाल की यातना

भोगने दो मुझे
आदमियों के बीच
आदमियों की बनाई हुई यातना।

रचनाकाल: ०९-०१-१९६१