भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गांधीजी के जन्म-दिवस पर / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:52, 24 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)
आज तुम्हारा जन्म हुआ था इसी देश में
राष्ट्रपिता होने के पहले कठिन क्लेश में
तब यह भारत सिंह-दंत-नख से शासित था
परदेसी पामर प्रसाद से परितापित था
तुमने देखा नय के ऊपर अनय विराजा
दहन-दमन का बजा रहा था दुर्मद बाजा
जन-प्रतिजन आकुल रोता था
रचनाकाल: २३-०९-१९६१