भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एहसास / हंसराज 'रहबर'
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:28, 24 अक्टूबर 2010 का अवतरण
एहसास
क्या आपके पास इस पुस्तक के कवर की तस्वीर है?
कृपया kavitakosh AT gmail DOT com पर भेजें
कृपया kavitakosh AT gmail DOT com पर भेजें
रचनाकार | हंसराज 'रहबर' |
---|---|
प्रकाशक | भगतसिंह विचार मंच, दिल्ली-110032 |
वर्ष | 2004 |
भाषा | हिंदी |
विषय | |
विधा | ग़ज़ल |
पृष्ठ | 112 |
ISBN | 81-86265-54-6 |
विविध |
इस पन्ने पर दी गई रचनाओं को विश्व भर के स्वयंसेवी योगदानकर्ताओं ने भिन्न-भिन्न स्रोतों का प्रयोग कर कविता कोश में संकलित किया है। ऊपर दी गई प्रकाशक संबंधी जानकारी छपी हुई पुस्तक खरीदने हेतु आपकी सहायता के लिये दी गई है।
ग़ज़लें
- क्या चली क्या चली ये हवा क्या चली / हंसराज 'रहबर'
- जी है जुगनू-सी ज़िंदगी हमने / हंसराज 'रहबर'
- उनकी फ़ितरत है कि वे धोखा करें / हंसराज 'रहबर'
- काँटों से घबराने वले पग दो पग ही साथ चले / हंसराज 'रहबर'
- तअज्जुब है मकड़ी की तरह उलझा बशर होकर / हंसराज 'रहबर'
- तलाश करते हैं उसको जो हमनवा-सा था / हंसराज 'रहबर'
- ताज़ा ख़बर सुनाई किसी ने / हंसराज 'रहबर'
- किस कदर गर्म है हवा देखो / हंसराज 'रहबर'
- पस्त गर हौसला नहीं होता / हंसराज 'रहबर'
- लोग-बाग चुप क्यों हैं, शहर की हवा क्या है ? / हंसराज 'रहबर'
- मौजों का जब लिया है सहारा कभी-कभी / हंसराज 'रहबर'
- उसका भरोसा क्या यारो वो शब्दों का व्यापारी है / हंसराज 'रहबर'
- बात गो कुछ भी न थी चर्चा बहुत / हंसराज 'रहबर'
- पत्ते झड़ते हर कोई देखे लेकिन चर्चा कौन करे / हंसराज 'रहबर'
- अहले-जनूँ की रस्म निभाने को जी करे / हंसराज 'रहबर'
- कुछ मुख़्तसर-सी बात सुनाए तो बात है / हंसराज 'रहबर'
- वो झुठलाता फिरे दावा हमारा / हंसराज 'रहबर'
- दाग़-ए-दिल देख लिया ग़ैर ही समझा फिर भी / हंसराज 'रहबर'
- ख़ैर कुछ भी हुआ, हुआ तो सही / हंसराज 'रहबर'
- आख़िर एक बात बनी हो जैसे / हंसराज 'रहबर'
- दिल को और अक्ल को हमराज़ बना दो यारो / हंसराज 'रहबर'
- अपने किरदार में जोबात निहाँ है साक़ी / हंसराज 'रहबर'
- तलाश-ए-अज़मते-आदम नहीं है / हंसराज 'रहबर'
- ख़ुशी दिल को वही बस एक ख़ुशी महसूस होती है / हंसराज 'रहबर'
- आप सौ-सौ सबूत लाते हैं / हंसराज 'रहबर'
- मरहम तो मिला लेकिन क्या कुछ न गवाँ आया / हंसराज 'रहबर'
- हो गया मालूम दीवानों को वीराने का नाम / हंसराज 'रहबर'
- झूठ की चालें चलने वालो तुम को आख़िर मात मिलेगी / हंसराज 'रहबर'
- सुनने वालो थाम लो दिल, दास्ता कहता हूँ मैं / हंसराज 'रहबर'
- ये आदमी है और ये महफ़िल ही और है / हंसराज 'रहबर'
- नहीं रख सकता डर तूफ़ाँ का मुझको दूर मंज़िल से / हंसराज 'रहबर'
- ढूँढ़ने वाले कहाँ पाएगा तू मेरा निशाँ / हंसराज 'रहबर'
- ग़म-ए-फ़िराक में फिर और ग़म हुआ, हुआ न हुआ / हंसराज 'रहबर'
- बढ़ाता है तमन्ना आदमी आहिस्ता-आहिस्ता / हंसराज 'रहबर'
- चाँदनी रात है जवानी भी / हंसराज 'रहबर'
- हसरतों क शुमार रहता है / हंसराज 'रहबर'
- हर इक मंज़िल से आगे जा रहा हूँ / हंसराज 'रहबर'
- किसी ने देखकर देखा नहीं है / हंसराज 'रहबर'
- बहार आग है उस मर्ग़े-ए-नीम-जाँ के लिए / हंसराज 'रहबर'
- फ़र्द हूँ फ़र्ज़ हूँ शनासा हूँ / हंसराज 'रहबर'
- होश आते ही ऐसा बदला हूँ / हंसराज 'रहबर'
- जवानी सरकशी है सरगरानी कौन कहता है / हंसराज 'रहबर'
- अगर राह-ए-तरीकत में हविस हायल हो तो क्यों हो / हंसराज 'रहबर'
- दिल नहीं दिल ये माजरा क्या है / हंसराज 'रहबर'
- तफ़सीर मुहब्बत की क्या ख़ाक कोई जाने / हंसराज 'रहबर'
- कभी का उठ गया होता जहाँ से / हंसराज 'रहबर'
नज़्में
- नफ़रत / हंसराज 'रहबर'
- नया भारत / हंसराज 'रहबर'
- मैं हूँ एक चुनौती / हंसराज 'रहबर'
- जवाज़ / हंसराज 'रहबर'
- मिलजुल के संग्राम करेंगे / हंसराज 'रहबर'
- तब्दीली / हंसराज 'रहबर'
- सालगिरह पर / हंसराज 'रहबर'
- तआरुफ़ / हंसराज 'रहबर'
- आज़ादी का नाच / हंसराज 'रहबर'
- तुलसीदास / हंसराज 'रहबर'
- सुबह का सितारा / हंसराज 'रहबर'
- चंद ख़यालात / हंसराज 'रहबर'
- तलाश / हंसराज 'रहबर'
- उफ़क पर / हंसराज 'रहबर'
- चाँदनी रात का एक मंज़र / हंसराज 'रहबर'
- आवारा नग़्मा / हंसराज 'रहबर'
- हथकड़ी / हंसराज 'रहबर'
- तारों भरी रात / हंसराज 'रहबर'
- चाँद / हंसराज 'रहबर'
- ज़िंदगी / हंसराज 'रहबर'
- एहसास. / हंसराज 'रहबर'
- एक सितारा / हंसराज 'रहबर'
- गुमराह लीडर (एक) / हंसराज 'रहबर'
- गुमराह लीडर (दो) / हंसराज 'रहबर'
- क़ैदी / हंसराज 'रहबर'
- कहकहा / हंसराज 'रहबर'
- शिकवा / हंसराज 'रहबर'