भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राधिका विरह की बारह मासी / दयाराम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:58, 4 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दयाराम |संग्रह= }} Category: गुजराती भाषा {{KKCatKavita}} <poem> कार…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कार्तिक मास सखी ! मुझे छोड़ गये कंथ रे,
मैं तो देखूँ पियुजी का पल-पल पंथ रे,
विरह बढे़ गाते गुणग्रंथ रे ,राधा कहे ,
सखी रे मेरी ! बालमजी घर ना आए जी ।

अगहन मास सखी ! मंदिर खाने दौड़े रे !
मुझे कहीं कुछ ना सुहाय रे, बालम बिना,
मोहे पलक कल्प सम लागे रे, कहूँ किसे ?
सखी रे मेरी ! बालमजी घर ना आये जी ।

पौष मास पियुजी परदेस रे, सखी मेरे,
मैं तो अकेली कैसे रहूँ रे इस ऋत में,
देखो खिलता मेरा जोबन जलाए वेश रे
सखी रे मेरी ! बालमजी घर ना आये जी ।

माघ में मन मिलने को अकुलाय रे अलबेले से
ढाँकू,जलता कलेजा, दुःख किसी को ना कहा जाए रे;
मेरे दिन-रात रोते हुए जाए रे बालम बिना,
सखी रे मेरी ! बालमजी घर ना आए जी ।

फागुन अबीर गुलाल रंग में भीगे,केसर उड़े,
श्याम बिना सूनी पड़ी रे टोली, सहेली मेरी,
मेरे हियरा में प्रकटी रे होली बिरह की,
सखी रे मेरी ! बालमजी घर ना आए जी ।

चैत्र चंद्र-चंद्रिका खिली रे वृंदावन में,
बेल, वृक्ष, लता झूले रे, जमुनाजी में,
मेरा देखने का सुख गया रे, प्रीतम बिना
सखी रे मेरी ! बालमजी घर ना आए जी ।

बैसाख में सारा ब्रज सूना लागे रे बालम बिना,
मुझे विरह बाण उर में लागे रे ,कहूँ किसे ?
मेरा यह दुःख किसी से ना जाए रे,कृष्ण बिना
सखी रे मेरी ! बालमजी घर ना आए जी ।

जेठ मास ताप बड़ा लागे रे कलेजे में,
बालमजी ने सौतन की सुभागी रे, सुनती हूँ सखी !
हम सब ठहरे अभागे रे, नटवर बिना,
सखी रे मेरी ! बालमजी घर ना आए जी ।

असाढ़ मास में घन गरजे रे गगन में,कहूँ किसे ?
मोहन बिना मेरा मन धधके रे, कहूँ किसे ?
मैं पीड़ा झेलूँ, प्रभु को लाज न आये रे, वर्षा ऋतु !
सखी रे मेरी ! बालमजी घर ना आए जी ।

सावन मास झड़ियाँ बरसे रे सखी ! मेरा
मन बड़ा तरसे रे मिलने मोहन को
दसों दिशाएँ देखूँ, कहीं न दिखे दामोदरजी,
सखी रे मेरी ! बालमजी घर ना आए जी ।

भादो में बिजली दमके रे सखी ! देखो ना,
शोभा देखते आँखों से आँसू छलके रे, कलेजा जले,
मानो प्रभु का पितांबर झलके रे, ऐसा लगे,
सखी रे मेरी ! बालमजी घर ना आए जी ।

अश्विन मास तो रचने रास रे, प्रियतम आए ,
प्रिय ने पूरी की सब गोपियों की आस रे आनंद बढ़े;
जन एक दया कृष्ण का दास रे ,हाथ जोड़ कर गाए,
सखी रे मेरी ! बालमजी घर आए जी ।
                     

मूल गुजराती भाषा से अनुवाद : क्रान्ति कनाटे