Last modified on 8 नवम्बर 2010, at 13:20

नाटक की शुरुआत / फ़रीद खान

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:20, 8 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़रीद खान |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> आती है रौशनी उस रौ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आती है रौशनी उस रौशनदान से
छोटी सी दीवार की जगह को घेरते हुए ।
स्पॉट लाईट की तरह,
आती है रौशनी उस रौशनदान से ।
जैसे लगता है, बस,
नाटक शुरु होने वाला है ।