भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समुद्र का गीत / रैनेर मरिया रिल्के
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:08, 9 नवम्बर 2010 का अवतरण
युगों पुरानी समुद्र की तरफ से आती सांस
रात में
समुद्री हवा
तुम किसी की तलाश में नहीं
जो भी जगता है उसे
अपना रास्ता सवयं चुनना होगा
तुमसे ज्यादा समय तक टिक रहने के लिए
समुद्र से आती युगों पुरानी सांस
मानो पुरातन शिलाओं के लिए ही मात्र बहती हुई
शुद्धता भरे आकाश को दूर-दराज में चीर कर
प्रविष्ट होती हुई...
ओ चांद की रोशनी में ऊंचे खड़े
किसी मुकुलित अंजीर वृक्ष के द्वारा तुम किस कदर संवेगित.