भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैंने कुछ नहीं कहा / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:11, 10 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने कुछ नहीं कहा
जो कुछ कहा
शब्दों ने कहा
और
सच कहा

मैंने कुछ नहीं कहा
तथ्यों ने कहा
और सच कहा

बिना कहा तथ्यों का
शब्दों का
बहुत-बहुत बचा रहा
और अभी और अभी
कहने को
ललच रहा।

रचनाकाल: १३-०३-१९६८