भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूल हो गई हँसी / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:27, 12 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)
फूल
हो गई हँसी
रात के सितारों की
दिन हुए
पेड़
और
पेड़ खिलखिलाए हैं
काल
और काम की
डसी
जिंदगी जागी,
हर्ष
और
हास के
हर्म्य
महमहाए हैं
नाश की
निशा गई,
नींद का नशा टूटा,
जागरण के
पंथ
पंथी
तमतमाए हैं
रचनाकाल: ०२-०४-१९७०