भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लोग उम्मीद करते हैं / मंगत बादल

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:45, 18 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>लोग उम्मीद करते हैं कि अब की बार सूखा नहीं पड़ेगा गाँव के पास वा…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लोग उम्मीद करते हैं
कि अब की बार
सूखा नहीं पड़ेगा
गाँव के पास वाला बांध
पक्का बन जायेगा
जिससे बाढ़ रुक जाएगी;
फसलें अच्छी खड़ी हैं
शायद इस बार तो
पिछली उधर चुक जाएगी!
लोग उम्मीद करते हैं
अब की बार गाँव में
गणगौर, तीज और दीवाली
प्रेम से मनाई जाएगी
कहीं कोई बलवा नहीं होगा
होली सांझी जलेगी
सरपंच का चुनाव
शांति से हो जायेगा
कहीं गोली नहीं चलेगी!
लोग उम्मीद करते हैं
कि इस बार जिसे वोट दिया है
वह ईमानदार है
गाँव की तकलीफें पूछने
वह फिर आएगा
सड़कें पक्की हो जाएँगी
नहरों में पानी चलेगा!
हर घर में दोनों वक्त
चूल्हा जलेगा!
लोग उम्मीद करते हैं
यहाँ भी एक अस्पताल होगा
जिसमें डॉक्टर होंगे
अधिकारियों का आचरण शुद्ध होगा!
प्रकृति की गोद में बसे
हर गाँव का वातावरण शुद्ध होगा!
लोग उम्मीद करते हैं
लोग वर्षों से
उम्मीदों के सहारे जी रहे हैं;
और रोजमर्रा की जिन्दगी को
जहर की तरह पी रहे हैं!