भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चूल्हा अलग हुआ / अनिरुद्ध नीरव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:51, 21 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध नीरव |संग्रह=उड़ने की मुद्रा में / अनिर…)
चूल्हा अलग हुआ
बँटी फिर आग भी
आग न केवल वह
जो हंडी में
अंधन खौलाए
वह भी
रक्त शिराओं में
जो ज्वाला तरल बहाए
जुदा हुए हल बैल
भोग और भाग भी
आँगन छोटे हुए
तो फिर
आकाश न क्यों कम-कम हो
तिरछी धूप किसे
और किसकी
चाँदनियों में ख़म हो
आते पाहुन बेटे
मुंडेरे काग भी
अपनों के
अब अपनेपन की
अपनी सीमाएँ हैं
बहुत जला कर
ईंटों को
दीवारें चिनवाएँ हैं
घर में उगा पड़ोस
दिलों में नाग भी ।