Last modified on 21 नवम्बर 2010, at 12:12

रंग बदलता समाज / संजय मिश्रा 'शौक'

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:12, 21 नवम्बर 2010 का अवतरण (रन्ग बदलता समाज / संजय मिश्रा 'शौक' का नाम बदलकर रंग बदलता समाज / संजय मिश्रा 'शौक' कर दिया गया है)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


समाज को आइना दिखाने की एक कोशिश
का नाम कविता है ये सुना था
 मगर जो मैं देखता हू वो तो उलट है इससे
समाज तो आईने के सच को नकारने की
तमाम कोशिश किये हुए है
वो आईने के तो सामने है
मगर वो आँखों को बंद करके
फ़रेबकारी में मुतमईन है!
 ये कैसी दुनिया है जिसमें
कोई किसी से भी मुत्तफिक नहीं है
ये दौरे हाजिर की जर-परस्ती
हर इक गलत को सहीह साबित करेगी कब तक?
मगर ये आँखें जो देखती हैं वो भी तो सच है
यहाँ पे दौलत के आगे हमने
सलाहियत को तमाम इल्मो-हुनर को
सौदागरों से कीमत वसूल करते हुए भी देखा है
क्या करें हम?
ये आईने भी तो अपने सच से हैं कुछ पशेमां
कि अपनी गैरत की फिक्र
करता नहीं है कोई ?
इसीलिए तो जो सच है यारों
जो कुछ भी अच्छा है इस जमीं पर
वही गलत है!!!