भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यही इंसाफ़ है / बीरेन्द्र कुमार महतो

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:19, 29 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बीरेन्द्र कुमार महतो }} {{KKCatKavita}} <poem> मैं बनने वाली थ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं बनने वाली थी
मंदिर की शोभा,
मगर,
बना दिया देख
मुझे वैश्यशाला में
मदिरा का प्याला,
हे प्रभु !
क्यों बनाया तुने मुझे
ऐसा अबला जनाना..?

माँ-बहनों की इज़्ज़त को
पहचानते नहीं,
न जाने मुझ जैसी
कितनी मासूमों का घर
उजाड़ेंगे,
तोड़-मरोड़कर
कूड़ेदान में डालेंगे वे,
तनिक, उनसे पूछो,
क्या ज़िन्दगी का यही इंसाफ़ है...?

मूल नागपुरी से अनुवाद : स्वयं कवि द्वारा