भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बस्ती यहाँ कहाँ पिछडी है / लाला जगदलपुरी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:25, 29 नवम्बर 2010 का अवतरण
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
जिसके सिर पर धूप खड़ी है
दुनिया उसकी बहुत बड़ी है ।
ऊपर नीलाकाश परिन्दे,
नीचे धरती बहुत पड़ी है ।
यहाँ कहकहों की जमात में,
व्यथा कथा उखड़ी-उखड़ी है।
जाले यहाँ कलाकृतियाँ हैं,
प्रतिभा यहाँ सिर्फ़ मकड़ी है।
यहाँ सत्य के पक्षधरों की,
सच्चाई पर नज़र कड़ी है।
जिसने सोचा गहराई को,
उसके मस्तक कील गड़ी है ।
और कहाँ तक प्रगति करेगी,
बस्ती यहाँ कहाँ पिछड़ी है ?