भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुनगुनाती है / अनिरुद्ध नीरव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:44, 3 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध नीरव |संग्रह=उड़ने की मुद्रा में / अनिर…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्वरों पर
कुछ शब्द आते हैं
कि ज्यों नाख़ून पर
चाँदी के सिक्के
     टनटनाते हैं

कहीं पर
आघात की हलचल
कहीं पर
कुछ चोट का अनुभव
चोट पर
कुछ चिनगियाँ बेचैन
और फिर
विस्फोट का अनुभव
इसी विस्फोट से
इक मोमबत्ती को जलाते हैं

नाचता है फ़ैन इक लय में
गुनगुनाती है दरो-दीवार
ताल पर
खिड़कियों के पल्ले
अलगनी
बजती है जैसे तार

तरब के तार अपने
हम इसी सुर से मिलाते हैं ।