भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंतहीन यात्रा मेरी / विजय सिंह नाहटा
Kavita Kosh से
अंतहीन यात्रा मेरी
और नीरस पथ पसरा हुआ
काल: ज्यों अजगर-सी फुफकार मारता
मुझको हेर रहा
मरे दोस्त! आओ इस पङाव पर ही सही
तनिक पल पर ठहरें, बतियायें
गुनगुना लें एक प्रणय गीत
नश्वरता के इस उजाड़ सूनेपन में
वही रचेगा
हमारी आत्मा का शिलालेख
मुस्कुराहट की इबारत से।