भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अग्नि-1 / मालचंद तिवाड़ी
Kavita Kosh से
दाह नहीं है अग्नि
स्पर्श है उजियारे का
जलताहै उतना
जितना अंधेर है
जलता है जो नहीं
लौटता फिर से
लौटी थीं जैसे
जानकी !
अनुवादः नीरज दइया