भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अग्नि कुण्ड / निदा नवाज़
Kavita Kosh से
मेरा संसार
एक अग्नि कुण्ड है
और मैं
एक उधेड़बुन में उलझा हूँ
अपनी इच्छाओं की
अपनी भावनाओं की
आहुति दे रहा हूँ
इस अग्नि कुण्ड में
जन्म-जन्म से
उठ रहा है धुआँ
मेरी इच्छाओं का
भावनाओं का
इस धुएं ने मेरी चारों ओर
एक जाल बुना है
जिसमें मैं उलझ गया हूँ
और केवल एक शून्य बनकर
रह गया हूँ.
एक शून्य
जो स्वयं कुछ नहीं होता
किन्तु
दूसरों के हाथ लगकर
दूसरों को लाभ पहुंचाता है
दूसरों को खुश रखता है
और अपने लिए बुनता है
एक शाश्वत
एक शून्य
अर्थहीन.