भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अच्छी ख़बर / थीक न्हात हन / सौरभ राय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अच्छी ख़बरें
वे नहीं छापते
अच्छी ख़बरें
हम लिखते हैं दिन-रात
और चाहते हैं कि आप उन्हें पढ़ें

अच्छी ख़बर यह है कि तुममें जीवन है शेष
इस बर्फ़ानी सर्दी में भी
वो पुराना पेड़ खड़ा है;
अच्छी ख़बर यह है कि तुम्हारी नन्ही आँखें
आकाश चूम सकती हैं;
अच्छी ख़बर यह कि तुम्हारा बच्चा सामने है
हाथों में ऊर्जा है शेष
और बच्चे को गोद में भर लेने की सम्भावना बची है।

वे सिर्फ बुरी ख़बर छापते हैं;
अच्छी खबर हम और आप हैं –
हम अपनी क्रूरता छिपाकर
करते हैं प्रेम
और सहेजते हैं करुणा।

देखो, सड़क किनारे एक फूल
मुस्कुरा रहा है
शायद कोई बिसरा गीत गा रहा है
सुनो उसे ध्यान से आँखें मूँदकर
उसे थाम लो और उड़ो!

अच्छी ख़बर यह है कि
उड़ना सम्भव है।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सौरभ राय