भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अदब की बात करते हो / अभिषेक कुमार अम्बर
Kavita Kosh से
अदब की बात करते हो अदब जानी नहीं तुमने
सही हैं क्या ग़लत बातें ये पहचानी नहीं तुमने
मिलेगा प्यार में धोखा हज़ारों बार समझाया
नसीहत दी बहुत 'अम्बर' मगर मानी नहीं तुमने।