भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अन्तर्दाह / पृष्ठ 40 / रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


संसार - वृक्ष - डाली में
वह पुण्य - पुष्प लटका हो
जिसकी प्रमोद - माला में
यह तन-मन-स्वन भटका हो ।।१९१।।

 प्रिय पुण्य - पूत पंकज से
आनन्द - राग झरता हो
मधुपान विश्व कर नाचे
कोई न कभी मरता हो ।।१९२।।

करुणा के शीतल घन में
मुस्काती ममता मेरी
बिछुड़ों को पुनः मिलाये
घर-घर में देकर फेरी ।।१९३।।

दुख-मग्न, भग्न हृदयों के
तारों की स्वर लहरी हो
अग-जग के सदनांगन में
मेरी ममता छहरी हो ।।१९४।।

जीवन - असीम अम्बर में
वह मधुरालोक खिला हो
सुख-दुख के दिव्य मिलन से
मानव का शोक जला हो ।।१९५।।