भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपनी ज़िद पर हारा था / अंजनी कुमार सुमन
Kavita Kosh से
अपनी ज़िद पर हारा था
शायद वह बेचारा था
सबको नेमत बाँट गया
खुद किस्मत का मारा था
कैसे मीठे बोल कहे
सबसे मन तो खारा था
मन की बात कही खुद से
आखिर फिर क्या चारा था
हाँथों में था चाँद नहीं
पर आँखों का तारा था