अप्प दीपो भव / शुद्धोदन 5 / कुमार रवींद्र
और बुद्धवाणी है गूँज रही
दूर कहीं
राजा ने उसे सुना
'दुक्खों का अंत नहीं
रोज़-रोज़
वही-वही होते हैं
घिरे हुए हम उनसे
धीरज-मर्यादा सब खोते हैं
'पानी के बुलबुले
उमगते हैं-मरते हैं -
सब मिथ्या - क्यों, भन्ते, कभी गुना
'चक्रवर्ति होने की इच्छा से
कितना है रक्त बहा
क्या मिला
तृषा कभी शान्त नहीं होती है
रटती है -
और पिला - और पिला
'फँसे सभी तृष्णा के जाल में
सच मानो
हमने ही उसे बुना
'जात-नात-कुल सब हैं
मानव के रचे हुए आडम्बर
उपजे हैं इनसे ही
मोह सभी
साँसों के सारे डर
'आवुस, है यही सत्य, सोचो तो'
गहराया मौन फिर
राजा ने सिर धुना