भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब्र ने चाँद की हिफ़ाजत की / संजू शब्दिता
Kavita Kosh से
अब्र ने चाँद की हिफ़ाजत की
चाँद ने खुद भी खूब हिम्मत की
आज दरिया बहुत उदास लगा
एक कतरे ने फिर बग़ावत की
वो परिंदा हवा को छेड़ गया
उसने क्या खूब ये हिमाक़त की
वक़्त मुंसिफ़ है फ़ैसला देगा
अब जरूरत भी क्या अदालत की
धूप का दम निकल गया आख़िर
छांव होने लगी है शिद्दत की