भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब / गोबिन्द प्रसाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


अब
अच्छा नहीं लगता
दिन-दुपहर का ढलना

अब
अच्छा नहीं लगता
गीली मिट्टी पर
छाप पर छाप बनाते पाँवों का चलना

अब;अच्छा लगता है
ऐंठ मिट्टी में
स्निग्ध घाम का धीरे-धीरे रिसना

अच्छा लगता है
शब्द शब्द में सीझ
कविता की लौ में शाम ढले
घर मजूर के चलना

अब अच्छा नहीं लगता
दिन-दुपहर का ढलना