भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अभी जन्म नहीं हुआ प्रेम का / ओसिप मंदेलश्ताम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

SILENTIUM<ref>लातिनी भाषा का शब्द, जिसका अर्थ है -- चुप्पी</ref>

अभी जन्म नहीं हुआ प्रेम का
जो शब्द भी है संगीत भी
जीवन्त है पूरी तरह
है उसका एक अतीत भी
साँस ले रहा है चुपचाप
छाती का समुद्र
दिन सफ़ेद है उतना ही
जितना कोई पाग़ल उग्र
चमक रहा है कमरे में रखा
फूलदान काला
उसमें लगा है फूल बकाइन का
फीके रंग वाला

प्रेम बिना हो जाएँगे
होंठ हमारे गूंगे
स्फटिक सरीखे चमकेंगे तब
स्वरलिपि के मूंगे
भाषा होगी मौनी बाबा
ऐसा रूप गहे
है जन्म से निर्दोष-पवित्रा वो
फिर भी मूक रहे

झाग सरीखी रह गई तू
ओ प्रेम की देवी अफ़्रोदिता<ref>यूनानी मिथक के अनुसार प्रेम की देवी अफ़ोदिता का जन्म समुद्र के झाग से हुआ था।</ref>
शब्द-संगीत में वापिस आ
जैसे सहज बहे सरिता
छा तू हृदय पर इतना
कि टीस का हो अहसास
चंचल हो उठे वह पहले सा
जीवन का हो भास

1910

शब्दार्थ
<references/>