भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अभी टिमटिमाते थे / तेजी ग्रोवर
Kavita Kosh से
अभी टिमटिमाते थे
अब मुँहा-मुँही आग पकड़ते हैं
टेसू के फूल
इच्छा से
अनिच्छा से
जलती है वह
जो देह है आत्मा की
कभी-कभी
सेमल के सुर्ख में अटक कर
भ्रम होने लगता है ---
वह जो अग्नि है
कहाँ-कहाँ टहल आती है
देह की तलाश में