भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अमरेन्द्र से शिकायत / अनिरुद्ध प्रसाद विमल
Kavita Kosh से
मैं जानता था मेरे मित्र
कि तुम चले ही जाओगे
और तुम चले गये
मेरी आँखों में अँधेरा करते हुए
तुम्हें गाँव की मिट्टी ने
जब भी बाँधना चाहा है
तुम्हारा मन पुरुरवा की तरह
बार-बार उड़ गया है आकाश में
तुम नगर की तरफ दौड़े हो
मेरे मित्र ! अब मैंने यह जान लिया हैं
कि खेत की मेढ़ पर
यूँ ही तुम्हारा घन्टों बैठे रहना
‘अबकी ऐबा तेॅ लानियोॅ सिंगार सोलहो’
गुनगुनाना, फसलों को टकटकी बाँधे देखते रहना
और कभी पड़ोकी की आवाज को
बेसुध बने सुनते रहना
घाटियों में प्रतिध्वनित होती
मित्रों की हँसी
ये सब तुम्हारे लिये
कुछ वैसे ही थे
जैसे राजा जनक के प्रासाद में
भोग समारोहों का होना
और इनके बीच तुम्हारा होना
जनक के होने के समान था।
यह बात मुझे कितनी साल रही है !