भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अमर पेड़ / राजेन्द्र देथा
Kavita Kosh से
इन दिनों कविताएँ महज
एक पोथी का शब्द रह गयीं
भावनाओं के साथ
अक्षर कुचल दिए गए है
ठीक हाथी के पैर सी ताकतों ने
हाल ही की बात है
शांति सम्मेलन में
दो बारूद बरामद हुए है।
उन दिनों की तरह
पत्रकारिता,पत्रकारिता नहीं रही
वह चाकू की नोंक पर भेष बदल
पक्षकारिता बन गयी है।
लेकिन क्या मौलिकता कभी दबेगी?
नहीं, कभी नहीं!
सुनो!
तर्कहीन ताकतों
तुम उस अमर वटवृक्ष को
कभी काट न पाओगे
जो तुम्हारे द्वारा
अधिकार छीनने पर भी
अटल ठूंठ बना फिरता है।