भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अम्मा रहना, ज़रा सम्भल के / कृष्ण शलभ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मन ही मन हँस रही दरार
होने को है घर-बाज़ा॒र
         अम्मा रहना, जरा सम्भल के
         याद आएँगे क़िस्से कल के

पहले तो घर के सब प्राणी
बदलेंगे निज रुचियाँ
फिर बहसों की भेंट चढ़ेंगी
घर की सारी ख़ुशियाँ

रूखे-रूखे हो जाएँगे
घर भर के सारे व्यवहार
         अम्मा रहना जरा सम्भल के
         यह बदलाव नहीं कुछ पल के

धीरे-धीरे फिर आँगन के
हो जाएँगे हिस्से
कट जाएगा पेड़ नीम का
रह जाएँगे क़िस्से
 
दीख रहे हैं मुझको तो बस
ऐसे ही कुछ-कुछ आसार
         अम्मा रहना जरा सम्भल के
         मेरी बात न लेना हलके

चीज़ों के संग-संग रिश्तों के
मूल्य लगेंगे भारी
अश्कों का सौदा कर लेंगे
ये घर के व्यापारी

नैतिकता के मृत्युबोध को
छापेंगे हर दिन अख़बार
         अम्मा रहना जरा सम्भल के
         आ बैठेंगे संकट चल के