भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अर्थहीनता / उमा अर्पिता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत सपने
सजाए थे, मैंने
अपनी आँखों में--
चाहत की थी
खूबसूरत फूलों से खिलते जीवन
और
तुम्हारे साथ की--
अब, जब कि तुमने
मेरे/समर्पण की भावना को ही
स्वीकारने से इंकार कर दिया
झुठला दिया उसे
तब ऐसे में
क्या अर्थ रह जाता है
तुम्हारी आँखों में
मेरे होने, न होने का--!