भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अश्क़ इतने हमने पाले आँख में / ‘अना’ क़ासमी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अश्क इतने हमने पाले आँख में
पड़ गये हैं यार छाले आँख में

जागती आँखों को भी फुरसत नहीं
तुमने इतने ख़्वाब डाले आँख में

इस गली के बाद तारीकी है देख
कुछ बचा रखना उजाले आँख में

पत्थरों पर नींद भी आ जायेगी
बिस्तरों पर गुल बिछा ले आँख में

कुछ बिखरता टूटता जाता हूँ अब
कोई तो मुझको छुपा ले आँख में

बूढ़ी आँखों में कोई रहता नहीं
मकड़ियाँ बुनती हैं जाले आँख में