भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आओ बातें करें / रेखा चमोली
Kavita Kosh से
सबके पास होंगे मोबाइल
खूब बातें होंगी
प्रीपेड पोस्टपेड
आस-पास के दस घरों में
चूल्हा नहीं जला
जानकर मिट जाएगी भूख
बहुत लोग हैं
जो घुटने पेट में घुसा सोए है
जानकर
थम जाएगी ठंड
राजकुमार भी नहीं गया
दस दिनों से स्कूल
सुनकर
आंसू पोंछ लेगा
रोता सचिन
नाते-रिष्तेदारों की कुषल/पहुंचेगी मिनटों में
वे सबको अपनी बात कहने का
अवसर देना चाहते हैं।