भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आग उगलती सदी मिली / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आग उगलती सदी मिली

वृक्ष मिले
अपने फल खाते,
पानी पीती नदी मिली।
जाने क्या हो गया समय को,
आग उगलती सदी मिली।
सूरज और चांद के घर में ,
बारूदों के ढेर मिले।
कागज की तलवार हाथ में
लिये काठ के शेर मिले।
सरकन्डों की राजसभा में
झुकी छांव बरगदी मिली।
राम भरोसे मिली व्यवस्था
पत्थर मिले दूध पीते ,
अजगर सोते मिले महल में
केहरि टुकडों पर जीते।
कुटिया की खेाटी किस्मत को
पग पग पर त्रासदी मिली।
शीश कटी देहों के आगे
भाषण देते लोग मिले ,
धनवन्तरि की काया में भी
लगे भयानक रोग मिले।
इतना हुआ बेरहम मौसम
नेकी मांगी बदी मिली ,
जाने क्या हो गया समय को
आग उगलती सदी मिली।