भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आछी के वन-2 / ठाकुरप्रसाद सिंह
Kavita Kosh से
आछी के बन
आछी के बन अगवारे
आछी के बन पिछवारे
आछी के बन पूरब के
आछी के बन पच्छिमवारे
महका मह-मह से रन-बन
आछी के बन
भोर हुई सपने-सा टूटा
पथ मंह-मंह का पीछे छूटा
अब कचमच धूप
हवाएँ सन सन
आछी के बन