आज तक देखता रहा / राजकिशोर सिंह
आज तक देऽता रहा
अभी तक सुनता रहा
महसूसता रहा कि
घूस लेते हुए
एक ऑपफीसर कहता है
देश में भ्रष्टाचार है
यहाँ कैसी सरकार है
यह मुल्क अब बेकार है
जनता यहाँ लाचार है
कॉलेज में नहीं पढ़ाते हुए
शिक्षक कहते हैं
यह कैसा हिन्दुस्तान है
लोग यहाँ बेईमान हैं
आलसियों का जहान है
रहना अब न आसान है
दूध् में पानी मिलाते
ग्वाले कहते हैं
इस देश का क्या हाल है
ध्ंध सब गोलमाल है
एक मौके का कमाल है
पिफर यहाँ रहने का
कहाँ सवाल है
दहेज लेते समय
लड़के का बाप कहता है
अब यह देश नापाक है
दहेज यहाँ अभिशाप है
विरोध्ी हर बेटे का बाप है
यहाँ बेटियों का जीना पाप है
परीक्षा में चोरी करते हुए
एक छात्रा कहता है
यहाँ कैसी सरकार है
देश में लाऽों बेरोजगार हैं
सब जगह कदाचार है
जीना अब लाचार है
कम घण्टे काम करते हुए
एक मजदूर कहता है
हाथ चले पैर ठामेठाम है
जैसा पैसा वैसा काम है
बेकार देश का हर ग्राम है
रहना यहाँ अब हराम है
ऽुशामद पर ज्ञानपीठ लेते
लेऽक कहते हैं
देश को मुझ पर नाज है
मुझसे ही देश को ताज है
नकलचियों पर गिरा अब गाज है
इस देश में रहना अब लाज है।