भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदतन किसी ईश्वर को / अनुक्रमणिका / नहा कर नही लौटा है बुद्ध

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उन दिनों जब हम धरती के एक ओर से दूसरी ओर
भेजते थे प्रेम के शब्द काग़ज़ और स्याही में बाँधकर
लिखने को ऐसी मजे़दार बातों की जगह न होती थी
अनगढ़ पर तीखे होते थे हमारे शब्द और आँसू भी कभी
टपकते थे उन पर मुझे याद हैं ऐसी दो घटनाएँ
पर सार होता था उसमें भरा पेड़ पर पके फलों जैसा
पढ़ता हूँ आज चैट संवाद दूर शहर से कि एक
व्यक्ति है जिसने समय पर भोजन नहीं किया है या
बस नहीं चलने पर नहीं देखा गया नाटक जो खेला गया
शहर के दूसरे कोनों में सचमुच ऐसी बातें नहीं होती थीं
हमारे ख़तों में उन दिनों गोया डाक की व्यवस्था ऐसी थी
कि हम जो लिखें उसमें वज़न हो हालाँकि हर ख़त में
पूछा जाता था कुशल क्षेम लिखे जाते थे कुछ सस्ते सही
मौलिक गीत के मुखड़े अधिकतर में आदतन किसी ईश्वर
को भी मिलती थी जगह